जान की बाजी लगाकर बचा लाया अपने ‘हीरा-मोती’… बैलों के लिए उफनती नदी में कूदा किसान…Video

मध्यप्रदेश : छिंदवाड़ा जिला इन दिनों झमाझम बारिश की चपेट में है लगातार हो रही भारी वर्षा से जिले की नदियां और नाले उफान पर हैं. इसी बीच दो घटनाएं सामने आईं जिन्होंने सभी को चौंका दिया. एक में जहां किसान ने जान जोखिम में डालकर अपने बैलों को बचाया, वहीं दूसरी घटना में एक चालक ने बहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई. हर्रई विकासखंड के राजढाना गांव में शुक्रवार शाम तेज बारिश के चलते नदी में अचानक पानी बढ़ गया. किसान रूपसिंह अपनी बैलगाड़ी के साथ पुल पर खड़ा था कि तभी तेज बहाव में बैल अनियंत्रित होकर आगे बढ़ गए और बैलगाड़ी भी पानी में बह गई. हालात बेहद खतरनाक थे, लेकिन रूपसिंह ने बिना अपनी जान की परवाह किए बैलों को गाड़ी से अलग किया और उन्हें तैराकर सुरक्षित बाहर निकाला. यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और किसान की बहादुरी की सराहना हो रही है
छिंदवाड़ा के हर्रई में आज एक दिल को छू लेने वाली घटना घटी।
एक किसान की बैलगाड़ी तेज बहाव वाली नदी में बहने लगी।
गाड़ी से उसके प्रिय बैल बंधे थे, जो सिर्फ पशु नहीं, उसके परिवार का हिस्सा हैं।बैलों को डूबता देख किसान ने न सोचा, न डरा सीधा उफनती नदी में छलांग लगा दी। जान की बाज़ी… pic.twitter.com/2cIOVMPjP4
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) July 27, 2025
दूसरी घटना तमिया विकासखंड के ग्राम देलाखारी की है, जहां शनिवार सुबह एक गामा वाहन दांत फाड़ू नदी के पुल को पार करते समय बह गया. वाहन चालक रिंकू आरसे ने हालात भांपते हुए समय रहते छलांग लगाई और अपनी जान बचा ली. वह सांगा खेड़ा से कुआं बादला की ओर खाली वाहन लेकर जा रहा था. सूचना मिलते ही तामिया थाना प्रभारी आशीष जेतवार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वहीं, इस घटना के बारे में परासिया एसडीओपी जितेन्द्र जाट ने बताया कि दांत फाड़ू नदी सांगाखेड़ा गांव के पास है. यहां एक गामा वाहन तेज बहाव में बह गया था. ड्राइवर सुरक्षित है. कोई जनहानि नहीं हुई है.