Sensex Opening Bell: हरे निशान पर शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

व्यापार

शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 74.26 (0.10%) अंकों की बढ़त के साथ 74,027.57 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 15.61 अंक (0.07%) चढ़कर 22,544.65 पर पहुंच गया।