‘सिराज और कृष्णा’ की जोड़ी ने ओवल में लहराया तिरंगा, दिखाया भारत का पेस दमखम

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में 6 रन से जीत हासिल की. मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए जीत के लिए 396 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में 367 रनों पर सिमट गई. भारत की रनों के लिहाज से ये सबसे छोटी जीत रही. भारतीय टीम की जीत में मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी सिराज का बखूबी साथ निभाया. इस मुकाबले का नतीजा चौथे दिन ही निकल सकता था, लेकिन चौथे दिन बारिश के चलते तीसरे सेशन में 10.2 ओवर का खेल हो सका. बारिश जब तक छूटी, तब तक देर हो चुकी थी. ऐसे में चौथे दिन का खेल समय से पहले ही खत्म करना पड़ा था. पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, वहीं भारत को 4 विकेट की दरकार थी.

बताते चलें कि दोनों टीमें इस मुकाबले में बदलाव के साथ उतरी थीं. कप्तान बेन स्टोक्स कंधे में लगी चोट के चलते इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बने. स्टोक्स की अनुपस्थिति में ओली पोप इंग्लिश टीम की कप्तानी कर रहे हैं. जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स भी इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *