कथावाचक आशुतोष बिलासपुर में गिरफ्तार, कहा था- सतनामी होकर गाय काट रहे मूर्ख
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सतनामी समाज को अपशब्द कहने पर तखतपुर पुलिस ने कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को गिरफ्तार किया है। आशुतोष चैतन्य ने कहा था कि कथावाचन के दौरान सतनामी समाज को मूर्ख और गाय काटने वाला समाज बताया था। वीडियो वायरल होने के बाद से ही सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश का माहौल था और सभी लगातार कथावाचक आशुतोष चैतन्य की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वहीं अब पुलिस ने कथावाचक आशुतोष चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने सतनामी समाज को मूर्ख, गाय काटने वाला बताया था और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद आशुतोष चैतन्य का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वायरल होने के बाद से ही सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश का माहौल था और सभी लगातार कथावाचक आशुतोष चैतन्य की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
SSP ने आशुतोष चैतन्य की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वहीं इस मामले में सतनामी समाज के लोगों के आक्रोश को देखते हुए कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने वीडियो जारी कर माफी मांगी थी।
