महिलाओं के लिए बने 5 अजीबोगरीब कानून, जो सुनने में लग सकते हैं मजाक

यमन देश के कानून में महिलाओं को ‘आधा गवाह‘ माना जाता है. यानी कि यमन की अदालतें महिलाओं की गवाही को पूरा नहीं मानती. अगर इन्हें पुरुष का समर्थन ना मिले तो उनकी गवाही को गंभीरता से नहीं लिया जाता.
पति की मर्जी के बिना नहीं मिलता तलाक – इजराइल में जेरूसलम पोस्ट के अनुसार , इजराइल में कानूनी अदालतें यहूदी कानून के आधार पर चलती हैं. यहां जो महिलाएं अपने पतियों से तलाक लेने की कोशिश करती हैं, उन्हें पहले अपने पति से मंजूरी लेनी होती है.
पुरुषों के खेल से दूर – ईरान में मौजूद इस्लाम धर्म गुरुओं के मुताबिक, महिलाओं को पुरुषों के खेल से दूर रहना चाहिए. जिस कारण यहां की महिलाएं मैदान में जाकर फुटबॉल मैच नहीं देख सकतीं.
रूस महिलाओं को कुछ खास नौकरियां (जैसे मेट्रो ड्राइवर, जहाज के डेक पर काम, खतरनाक फैक्ट्री जॉब्स) करने की अनुमति नहीं थी, लेकिन 2021 में इन पर लगे कई प्रतिबंध हटाए दिए गए हैं.
मशीन नहीं कर सकतीं ठीक पाकिस्तान में महिलाओं को मशीनों को ठीक करने की इजाजत नहीं है. यहां कानून बनाने वाले लोगों को ऐसा लगता है कि ये काम सिर्फ पुरुषों का है, इसलिए महिला को इससे दूर रहना चाहिए.