अगर सूर्य फीका पड़ा तो क्या होगा! धरती पर आएगी तबाही की रात ?

अगर सूर्य धीरे-धीरे मंद पड़ने लगे तो इसका धरती पर क्या असर होगा? क्या हमारा ग्रह इससे बच जाएगा या फिर यह घटना मजह एक अंत की शुरुआत होगी? इससे और भी सवाल आते हैं कि अगर सूर्य का प्रकाश अचानक गायब हो जाए तो धरती सौरमंडल से बाहर हो जाएगी या फिर सारा जीवन नष्ट हो जाएगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य की चमक में बहुत छोटा बदलाव भी धरती पर रहने वाले ज्यादातर जीवों को मार सकता है. हालांकि, सब कुछ रातोंरात खत्म नहीं होगा क्योंकि कुछ ऐसे जीव हैं जो समुद्र के सबसे गहरे हिस्सों में रहते हैं और बिना सनलाइट के जिंदा रहते हैं. अगर ऐसा होता है तो मानव जाति सबसे आगे होगी और उस पर विलुप्त होने का सबसे बड़ा खतरा होगा. सूर्य के कमजोर पड़ने से हमारा ग्रह पूरी तरह ठंडा हो जाएगा, मौसम बदल जाएंगे और दिन बहुत ठंडे होंगे.

सबसे पहले फसलें और पौधे प्रभावित होंगे. सूर्य की रोशनी कम होने से Photosynthesis की प्रोसेस रुक जाएगी या खत्म हो जाएगी. जब पौधे मरना शुरू होंगे तो इंसानों के लिए भोजन की कमी हो जाएगी. पौधे खाने वाले जानवर मरने लगेंगे और शाकाहारी जानवर खत्म होंगे उन्हें खाने वाले मांसाहारी जीव भी जल्द ही खत्म हो जाएंगे.

हालांकि पूरी तरह से खत्म होने में ज्यादा समय लगेगा. इकोसिस्टम और मौसम में धीमे बदलाव होंगे. धीरे-धीरे भोजन की कमी होने लगेगी जिससे खाने की कमी होगी और सर्दियां बढ़ जाएंगी. लेकिन, कुछ जीव ऐसे भी होंगे जो इस बदलती दुनिया में जीवित रह सकते हैं. यह धरती के लिए सबसे खराब कंडिशन होगी. सूर्य के गायब होते ही 8 मिनट बाद धरती पर अंधेरा छा जाएगा. इस पर ग्रैविटी का असर भी पड़ेगा और धरती अपनी जगह से दूर जा सकती है. तापमान बहुत तेजी से नीचे गिरेगा और महासागर जम जाएंगे जिसके बाद सारा जीवन लगभग जल्दी खत्म हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *