टेक्नोलॉजी है कमाल! 24-घंटे से भी कम समय में 3D प्रिंट हो जाएगा घर, इतनी है कीमत, देखें खासियत

राष्ट्रीय

हाल ही में रीसाइकिलेबल मैटेरियल से बनने वाली चीजों का चलन बढ़ा है. अब घर को भी रिसाइकल हो सकने वाले प्लास्टिक से 3D प्रिंट किया जा रहा है. इस तरह का एक प्रोजेक्ट लॉस एंजिल्स स्थित स्टार्टअप Azure ने शुरू किया है.

Azure 3D प्रिंट प्रीफ़ैब घरों के लिए रिसाइकल होने वाले प्लास्टिक का यूज कर रहा है. ये स्टार्टअप कंपनी कई हाउस मॉडल को बेच रही है. ये बैकयार्ड स्टूडियो से लेकर दो-बेडरूम के सेट तक घर को बेच रही है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Azure के सीईओ Ross Maguire ने बताया कि दुनिया के लगभग 11 परसेंट कार्बन इमिशन के लिए कंस्ट्रक्शन सेक्टर जिम्मेदार है.

कंस्ट्रक्शन सेक्टर कच्चा माल का सबसे बड़ा कंज्यूमर है. उन्होंने आगे बताया कि अपने ग्राहकों और आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम सस्टेनेबल प्रोडक्ट तैयार करें. प्लास्टिक 3D प्रिटेंड स्टूडियो और एक्सेसरी ड्यूलिंग यूनिट को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है.

70 परसेंट फास्ट और 30 परसेंट सस्ता

कंपनी अपने प्रोडक्शन लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी में है. कंपनी का दावा है कि उनके बनाए गए घर ट्रेडिशनल बनाए जाने वाले घर से 70 परसेंट फास्ट और 30 परसेंट सस्ते होते हैं. Business Insider की रिपोर्ट में बताया गया है कि अधिकांश 3D होम बिल्डर घर बनाने के लिए मिक्स या प्योर कंक्रीट के एक फॉर्म का यूज करते हैं.

जबकि Azure इसके लिए सस्टेनेबल मैटेरियल का यूज करता है. स्टार्टअप के अनुसार, Azure के प्रिटिंग मैटेरियल में वॉटरप्रूफ प्लास्टिक पॉलीमर का इस्तेमाल किया जाता है. ये प्लास्टिक समान्यत: प्लास्टिक बोटल्स और पैकेजिंग फूड्स के पैकेट्स में पाए जाते हैं.

कंपनी के अनुसार, साइज या मॉडल मायने नहीं रखता है. ये यूनिट्स प्रीफेबरिकेटेड होते हैं और कनेक्टेबल मॉड्यूल का इस्तेमाल करके इन्हें बनाया जाता है. इनको 24 घंटे के अंदर प्रिंट किया जा सकता है. इसमें सबसे छोटे फ्यूचरिस्टिक लुकिंग 120-स्क्वायर फुट Sky Backyard Studio की कीमत 24,900 डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) रखी गई है. इसमें सिंगल रूम यूनिट मिलता है. इसे बैकयार्ड ऑफिस या जिम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.