सरगुजा में दो समुदाय में तनाव, नगर बंद कराने निकाली रैली, सीतापुर में 4 घंटे चक्काजाम
छत्तीसगढ़ : सरगुजा के सीतापुर में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। 30 नवंबर को एक शादी समारोह में कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद बात मारपीट तक आ पहुंची। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत सुनी और मामला दर्ज कर लिया हैं जानकारी के अनुसार मामूली कहासुनी को लेकर दो युवकों के बीच पहले मारपीट हुई। जिसके बाद मामले ने तूल पड़ किया। वही देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए। जिसके बाद एक पक्ष ने थाना पहुंच कर शिकायत की तो और बवाल मच गया। मामला यही नही थमा। दो युवकों के बीच हुए छोटे से विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। वही दूरे पक्ष के लोग थाना के सामने सड़क पर बैठक कर विरोध प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। इधर पुलिस की एक पक्षी कार्रवाई से नाराज लोगों ने चक्का जाम कर दिया। जिससे नेशनल हाईवे की यातायात बाधित रही। वही पुलिस अब मामले को शांत करने में लगी हुई है।
