डोंगरगढ़ स्टेशन में 9 दिन रुकेगी 10 एक्सप्रेस ट्रेनें, नवरात्रि पर दुर्ग से 1 मेमू स्पेशल चलेगी.. देखें लिस्ट

नवरात्र पर डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में 9 दिनों के लिए स्टॉपेज दिया है। वहीं एक स्पेशल तो मेमू ट्रेनों का डोंगरगढ़ तक विस्तार किया है। नवरात्र के दौरान ही गाड़ी संख्या 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमू का रायपुर तक विस्तार किया गया है। यह शाम 5.15 बजे रायपुर से रवाना होगी। 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू रात रायपुर रात 10.40 बजे आएगी। इसी तरह रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू का गोंदिया तक विस्तार किया गया है। मेमू 68729 रात 11.40 बजे डोंगरगढ़ से रवाना होकर 1.20 गोंदिया पहुंचेगी। 68730 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू 1.45 गोंदिया से रवाना होकर 3.20 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

नवरात्र के दौरान ही गाड़ी संख्या 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमू का रायपुर तक विस्तार किया गया है। यह शाम 5.15 बजे रायपुर से रवाना होगी। 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू रात रायपुर रात 10.40 बजे आएगी। इसी तरह रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू का गोंदिया तक विस्तार किया गया है। मेमू 68729 रात 11.40 बजे डोंगरगढ़ से रवाना होकर 1.20 गोंदिया पहुंचेगी। 68730 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू 1.45 गोंदिया से रवाना होकर 3.20 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

ट्रेनें रूकेंगी

20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस- 21:56 बजे से 21:58 बजे तक
20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस-5:34 बजे से 5:36 बजे
20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस- 21:56 बजे से 21:58 बजे
20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस-5:34 बजे से 5:36 बजे
12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस-12:16 बजे से 12:18 बजे
12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस-10:17 बजे से 10:19 बजे
12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस-14:36 बजे से 14:38 बजे
12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस-11:58 बजे से 12:00 बजे
12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस-18:30 बजे से 18:32 बजे
12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस- 10:44 बजे से 10:46 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *