केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुचे रायपुर

क्षेत्रीय

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. वे रायपुर पहुंच गए हैं. शाह अटल नगर में एनआईए के रायपुर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. रायपुर साइंस कॉलेज के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मोदी@20 किताब पर आयोजित सेमिनार में भी शामिल होंगे.

अमित शाह का रायपुर दौरा: शाह नया रायपुर के सेक्टर-24 में बने एनआईए के प्रदेश मुख्यालय भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. शाम 4:00 बजे साइंस कॉलेज के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पीएम मोदी पर केंद्रित किताब पर चर्चा का कार्यक्रम है. 5:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात और चर्चा है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर मंथन: हाल ही में बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष और अध्यक्ष बदला है. बीजेपी संगठन में बड़े बदलाव के बाद अमित शाह का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. ऐसे में अमित शाह भाजपा की आगामी रणनीति पर भाजपा नेताओं के साथ चर्चा है.