UP : आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव, 23 महीने बाद हो रही मुलाकात

समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बुधवार को रामपुर पहुंच गए हैं, जहां वह कुछ देर में वरिष्ठ पार्टी नेता आजम खान के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं ये मुलाकात 23 महीने बाद हो रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव को रिसीव करने के लिए आजम खान खुद जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे, जहां से अखिलेश आजम की गाड़ी में बैठ कर उनके घर पहुंचे.