UP : महानवमी पर CM योगी का कन्या पूजन.. पांव धुलाए, ओढ़ाई चुनरी…

महानवमी के अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन किया. उन्होंने मां की आराधना की और कन्याओं को भोजन करवाया. हर साल नवरात्रि के मौके पर सीएम योगी की आस्था की ऐसी तस्वीरें आती रहती हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कन्याओं के चरण धोते हैं और पूरी प्रक्रिया का पालन करते नजर आए
दोपहर के 12 बज गए हैं।
लेकिन अखिलेश यादव सो कर नही उठे हैं !इसलिए अभी तक महानवमी की बधाई नहीं दी !
इधर योगी बाबा जी ने कन्या पूजन कर 🚩
शक्ति स्वरूपा बेटियों को भोजन भी करवा दिया pic.twitter.com/F1c8e7r15F— Avkush Singh Malik (@AvkushSingh) October 1, 2025