Bride Sets Fire: भारतीय शादियों में डांस काफी महत्वपूर्ण रोल निभाता है. ऐसे में आपने दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों का डांस और बारातियों का नागिन डांस तो जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी दुल्हन को इस तरीके से ताबड़तोड़ डांस करते हुए देखा है कि दूल्हा तक शर्म से लाल हो जाए.
दुल्हन ने लगा दी आग!
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर शादी के माहौल में चार चांद लगाते हुए देखा जा सकता है. दोनों ही अपने शादी के जोड़े में गजब लग रहे हैं. इस वीडियो में दुल्हन का डांस देखकर आप भी यही कहने वाले हैं कि दुल्हन ने स्टेज पर आग लगा डाली. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरूर देखें…
दूल्हा बेचारा फंस गया 👇😂 pic.twitter.com/0WwCJB6jXL
— Anamika Thakur (@anamika943) October 19, 2022
दूल्हे को आ गई शर्म!
सवा दो मिनट के इस वीडियो में दुल्हन दूल्हे से ज्यादा गजब का डांस करती दिखाई दी. बीच में तो ऐसा लग रहा है कि बेचारा दूल्हा शर्मा जाता है. शादी में आए सभी मेहमान दूल्हा-दुल्हन के लिए न केवल हूटिंग कर रहे हैं बल्कि उनकी नजर उतार कर पैसे भी दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर कई लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं. दुल्हन एकदम ट्रेन्ड डांसर की तरह नाच रही है.
वीडियो ने किया एंटरटेन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी एंटरटेन किया. इतना ही नहीं वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन में लोग अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आए.