फेमस पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, 11 दिन से थे वेंटिलेटर पर, हुआ था एक्सीडेंट

फेमस पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन हो गया है. एक्सीडेंट के चलते वह पिछले 11 दिन तक वेंटिलेटर पर थे. मगर 8 अक्टूबर 2025 को वह जिंदगी की ये जंग हार गए. राजवीर का 27 सितंबर को हिमाचल में एक्सीडेंट हो गया था, जब वह अपनी बाइक से बद्दी से शिमला जा रहे थे. इस हादसे में उनके सिर और रीड की हड्डी पर गंभीर चोटें आईं. एक्टर के एक्सीडेंट के बाद तमाम नेता और सिंगर्स उनका हालचाल लेने अस्पताल भी पहुंचे थे.
राजवीर जवंदा को ट्रैवल और बाइक का काफी शौक था. यही शौक उनके लिए मुसीबत भी बना. राजवीर का 27 सितंबर को पहाड़ों पर ऐसा एक्सीडेंट हुआ कि उनकी हालत पिछले 11 दिनों से ही नाजुक बनी हुई थी. पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
राजवीर जवंदा ने बहुत छोटी सी उम्र में ही पहचान हासिल की थी. उनका जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ. राजवीर को पंजाबी संगीत इंडस्ट्री में हिट सॉन्ग काली जवांदे से पहचान मिली थी. इसके बाद वह कई हिट गाने देने में कामयाब हुए. राजवीर जवंदा के गानों की बात करें तो वह ‘आफरीन’, ‘पंजाबन’, ‘सोहनी’, ‘मित्रा ने दिल मांगेया’, ‘सारी सारी रात’, ‘मेरा दिल’. ‘कंगनी’, ‘दो नी सजना’, ‘जोगिया’ से लेकर ‘कमला’ जैसे कई गाने गा चुके थे.