भिलाई : NSUI नेता का चलती कार के गेट से लटककर स्टंट, सायरन बजाकर दौड़ाई बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी

छत्तीसगढ़ के भिलाई में कार पर खतरनाक स्टंटबाजी के वीडियो सामने आए हैं। इनमें दुर्ग NSUI प्रभारी महामंत्री शाश्वत पांडेय भी शामिल हैं। वीडियो में वे चलती कार के गेट पर बैठकर स्टंट करते हुए दिख रहे हैं। जहां एनएसयुआई के नेताओं ने सड़क सुरक्षा का मज़ाक उड़ाने वाले स्टंट दिखाया लेकिन मामले का वीडियो सामने आते ही दुर्ग पुलिस ने नेताओं की हेकड़ी निकालते हुए पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। सोशल मीडिया पर खुले कार के गेट में खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दुर्ग एनएसयूआई प्रभारी महा मंत्री सहित अन्य युवकों को पकड़ लिया।यातायात कंट्रोल रूम में सभी को कड़ी समझाइश दी गई, वहीं दूसरी ओर उनके परिजन बच्चों की हरकत पर शर्मिंदा नज़र आए और माफी मांगते रहे। जांच के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 50 से अधिक लाइटर और सिगरेट के कई डब्बे बरामद किए। वाहन की ब्लैक फिल्म तुरंत हटाई गई और सभी आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर ली गई। यातायात विभाग ने तीनों स्टंटबाजों पर 40,000 रुपये से अधिक का चालान किया है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि सड़क पर स्टंट करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह न सिर्फ चालकों की जान को खतरे में डालता है, बल्कि राहगीरों के लिए भी गंभीर जोखिम पैदा करता है। पुलिस ने स्टंट करने वाले युवकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि सड़क पर जानलेवा स्टंट की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। यह मामला उन युवाओं के लिए भी चेतावनी है जो लाइक्स और फॉलोअर्स की चाह में अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *