बच्ची ने बोतल में संदेश रख समुद्र में फेंका, फिर 31 साल बाद मिला जवाब तो रह गई दंग!

बच्चे कई बार अजीब सी हरकतें करते हैं हर इंसान बचपन में कुछ अलग हटकर प्रयोग करता है, और उन्हें भूल भी जाता है. पर क्या होकर आपने 30 साल पहले कुछ किया हो और उसका नतीजा आज देखने को मिले. बिलकुल ऐसा ही कुछ एलैना बेरेसफोर्ड के साथ हुआ जब उन्हें 43 साल की उम्र उस संदेश का जवाब मिला जो उन्होंने 31 साल पहले एक बोतल में डाल कर समुद्र में फेंका था. इतना नहीं यह संदेश जिस महिला को मिला उसे भी बहुत हैरानी हुई और जब उसने संदेश में लिखे पते पर जवाब दिया उसके बाद उसे भी चौंकाने वाली बातें पता चलीं.

यह 1994 की बात है. एलैना तब 12 साल की थी. उसने समुद्र में एक बोतल में संदेश फेंका. किन उसे उम्मीद कतई नहीं थी कि यह संदेश 31 साल बाद मिलेगा. बोतल स्कॉटलैंड से 725 मील दूर नॉर्वे के एक समुद्र तट पर पहुंच गई. एलैना को एक दिन पोस्टकार्ड मिला जिस पर उसका नाम लिखा था. यह देखकर वह चौंक गई.
पोस्टकार्ड में लिखा था कि उसका संदेश नॉर्वे में मिला. इसे 27 साल की पिया ब्रोडटमैन ने पाया. पिया एक चैरिटी के लिए समुद्र तट की सफाई कर रही थी. पिया ने एलैना को पोस्टकार्ड भेजा जिसके साथ कुछ तस्वीरें थीं. इनमें बोतल, पिया की नाव “नेमो” और वह जगह थी जहां बोतल मिली.

एलैना ने बताया कि यह स्कूल प्रोजेक्ट का हिस्सा था. उनकी टीचर एन ब्रूस ने प्रोजेक्ट शुरू किया था. उनके पति मछुआरे थे. उन्होंने बोतल को समुद्र में फेंका था. एलैना अब पिया के साथ फेसबुक पर जुड़ना चाहती है. वह अपनी पुरानी टीचर से भी मिलना चाहती है. लेकिन उनके पास टीचर का पता नहीं है. एलैना ने कहा, “मुझे बहुत खुशी हुई कि मेरा संदेश मिला. यह 31 साल बाद भी साफ था. यह बहुत हैरानी वाली बात है.” पिया के लिए भी यह खोज खास थी. उसने बताया कि उसने बोतल को चट्टानों के बीच देखा. बोतल टूटी नहीं थी. उसमें पानी भी नहीं था. बोतल में एक कागज था. उस पर लिखा था, “खोजने वाले के लिए.” पिया को लगा कि यह खास है. उसने लंच ब्रेक में अपने साथियों के साथ संदेश पढ़ा. पिया ने देखा कि बोतल में कागज साफ था. उस पर एलैना का पता लिखा था. पिया ने तुरंत जवाब देने का फैसला किया. पिया ने पोस्टकार्ड भेजकर एलैना को खुश करना चाहा. उसने लिखा कि बोतल कहां मिली और कौन सी जगह पर. पिया को पुराने तरीके से बात करना पसंद है. उसे पोस्टकार्ड और चिट्ठियां भेजना अच्छा लगता है. उसने कहा, “डिजिटल मैसेज से पोस्टकार्ड ज्यादा खास है. यह तनाव नहीं देता.” जब एलैना ने बताया कि संदेश 31 साल पुराना है, पिया हैरान रह गई. उसने कहा, “यह सोचना भी अजीब है कि बोतल इतने सालों तक समुद्र में थी. यह कुछ महीनों या पांच साल पुरानी लग रही थी.” पिया को यह भी हैरानी हुई कि एलैना अब भी उसी पते पर रहती है. उसने एलैना के घर के पास की तस्वीरें देखीं. उसने कहा, “वह जगह इतनी सुंदर है कि कोई वहां से क्यों हटेगा?”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *