गुरुग्राम में बारिश के बाद बुरा हाल…सड़क में गड्ढा और समा गया बीयर से भरा ट्रक… Video

हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार देर रात को हुई बारिश के आज गुरुवार सुबह लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि रातभर हुई बारिश के बाद गुरुग्राम के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. इतना ही नहीं गुरुवार सुबह-सुबह इस जलभराव के कारण कई जगह पर लोगों को बहुत अधिक ट्रैफिक भी मिला और इस वजह से उन्हें काफी परेशानी हुई. वहीं, गुरुग्राम में एक जगह बारिश के बाद सड़क में अचानक गड्ढा हो गया और ट्रक फंस गया. जानकारी के मुताबिक बीयर ले जा रहा ट्रक सड़क में गड्ढा हो जाने के कारण धंस गया है इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसी बहुत सी वीडियो सामने आ रही हैं, जिनमें गुरुग्राम की सड़कों पर बारिश के बाद का सड़कों का हाल साफ देखा जा सकता है और इसे लेकर लोग अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.
#WATCH | Gurugram, Haryana | The truck driver says, “Beer bottles are loaded in the truck. I was going to the godown. The road was completely dry last night. There was no waterlogging here. Another of our trucks and a dumper truck also crossed here. After that, the road caved in,… https://t.co/zv0JYaQXi1 pic.twitter.com/IQSsX1HBKI
— ANI (@ANI) July 10, 2025
एक यूजर ने लिखा, ये केवल दिल्ली और गुरुग्राम की बात नहीं है, भारत में जिस भी शहर का विकास स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहा है उन सभी शहरों की स्थिति बारिश में कुछ ऐसी ही हो जाती है.