MP : धार में बड़ा हादसा, रेलवे ब्रिज निर्माण के दौरान वाहनों पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश : धार जिले के पीथमपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर काम कर रही भारी-भरकम क्रेन अचानक पलट गई। इस दौरान एक टाटा मैजिक और एक पिकअप वाहन इसकी चपेट में गए। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे बाइक सवार सहित अन्य लोगों के भी दबे होने की खबर है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। अभी दोनों मृतक कौन हैं उनकी शिनाख्त उन्हें निकलने के बाद हो सकेगी। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य के दौरान यह क्रेन एक भारी पिलर को शिफ्ट करने का काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से यह ब्रिज के सर्विस रोड पर गिर गई। क्रेन का वजन इतना ज्यादा था कि पिकअप वैन पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें बैठे लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिला।
सागौर थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंते और रेस्क्यू में जुटे हैं।
