शेयर बाजार शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ सपाट बंद हुआ। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 47.77 (0.07%) अंक नीचे 65,970.04 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी 7.30 (0.04%) अंक फिसलकर 19,794 पर आ गया। शेयर बाजार में सोमवार यानी 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर छुट्टी है। अब बाजार में मंगलवार को कारोबार होगा। शुक्रवार को बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी, एफएमसीजी और सरकारी बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में दिखी। हालांकि, मेटल और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखी गई। इस दौरान मिडकैप इंडेक्स में लगातार 17वें दिन तेजी आई।
